मुंबई. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को रविवार को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला था. ये लेटर सलमान के पिता सलीम खान को मिला था जब वह जॉगिंग करने के लिए गए थे. लेटर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था और जांच शुरू कर दी थी.
सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान को ये लेटर भेजा गया है. सलीम खान सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी मूसेवाला कर देंगे.