नई दिल्ली. तुनिशा शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। उनके अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस तरह का कदम भी उठा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाार सीरियल अलीबाबा के सेट पर तुनिशा ने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली।

जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच मर्डर और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस इस केस में सेट पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। तुनिशा अब तक कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थीं। वह अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल की लीड एक्ट्रेस थीं। इसके अलावा वह ‘बार-बार देखो’, ‘दबंग 3’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो तुनिशा का जन्म 4 जनवरी 2002 में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। घरवाले उन्हें तनु नाम से पुकारते थे। तुनिशा के परिवार के सदस्यों के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता का निधन हो चुका है। वहीं, उनके भाई और बहन चंडीगढ़ में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिशा अपनी मां के साथ मुंबई में रहती थीं।

उनकी शुरुआती शिक्षा की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ से की थी। इसके बाद उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई की तरफ रुख कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं। बताया जाता है कि तुनिशा को डांस और एक्टिंग का शौक था जिसकी वजह से उन्होंने यह फील्ड चुनी थी।