दुनिया की बड़ी महाशक्ति बनने की राह पर आगे बढ़ रहा चीन इन दिनों अजीब समस्या से जूझ रहा है. दरअसल वहां पर जनसांख्यिकीय ताना-बाना गड़बड़ा गया है. जिसके चलते सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे.
शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़कियां
आबादी में गिरावट की वजह से चीन में लड़कों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. इसके चलते चीन में पिछले साल शादी करने वाले जोड़ों की संख्या 36 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई.
आंकड़े बताते हैं कि चीन में 2021 में 76.3 लाख जोड़ों ने मैरिज रजिस्ट्रेशन कराया है. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक 1986 से जारी आंकड़ों के हिसाब से यह अब तक का सबसे निम्नतर आंकड़ा है.
जन्मदर में गिरावट आने की आशंका
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने जनसांख्यिकी से जुड़े स्वतंत्र विशेषज्ञ ही याफू की एनेलेसिस रिपोर्ट लिखी है. ही याफू ने कहा कि शादी के मामलों में कमी आने से चीन की जन्मदर में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NBS) ने वर्षवार तुलना करके बताया है कि पिछले साल चीन की आबादी पांच लाख से कम बढ़ी है. इस प्रकार जन्म दर में लगातार पांचवें साल गिरावट दर्ज की गई.
मैरिज रजिस्ट्रेशन में आ रही कमी
आंकड़ों के मुताबिक चीन में पिछले 3 साल में मैरिज रजिस्ट्रेशन के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2019 में 1 करोड़ से कम जोड़ों ने मैरिज रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं 2020 में यह आंकड़ा 90 लाख से कम और 2021 में 80 लाख से कम हो गया.
ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, 2021 में जितने जोड़े शादी के बंधन में बंधे. वह आंकड़ा 2013 के आंकड़ों की तुलना में महज 56.6 प्रतिशत है. वर्ष 2013 में विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों की संख्या सबसे ज्यादा थी.