नई दिल्ली। ’गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। यूं तो ’गदर 2’ को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं लेकिन, फिल्म अब भी करोड़ो रुपयों का कलेक्शन कर रही है। यदि ’गदर 2’ इसी रफ्तार से कारोबार करती चली गई तो वो दिन दूर नहीं है जब यह शाहरुख खान की ’पठान’ को मात दे देगी।
जी हां, शाहरुख खान की ’पठान’ ने नौ हफ्तों में 543.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ’गदर 2’ ने चार हफ्तों में ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं कहां तब पहुंचा ’गदर 2’ का कलेक्शन।
’गदर 2’ के 27वे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ैंबदपसा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे बुधवार को 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। कल सुबह तक इन आंकड़ो में बदलाव हो सकता है।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ’गदर 2’ ने अब तक 508.57 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं शाहरुख खान की ’पठान’ ने 543.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी ’गदर 2’ अब ’पठान’ से बस 34.52 करोड़ रुपये दूर है।
यूं तो 34.52 करोड़ रुपये का आंकड़ा ज्यादा बड़ा नहीं है। ’गदर 2’ इस आंकड़े को आराम से पार कर सकती है। लेकिन, शाहरुख खान की ’जवान’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में ’गदर 2’ के लिए 34.52 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो सकता है।