नई दिल्ली। अगर आपको कहीं हजारों रुपये पड़ा हुआ मिले तो आप क्या करेंगे? बहुत से लोगों का जवाब ये होगा कि वो उसे उठा लेंगे और खर्च कर डालेंगे मगर कुछ लोग ये भी बोलेंगे कि उन रुपयों पर उनका अधिकार नहीं है, इसलिए वो उसे नहीं उठाएंगे. इस तरह की खुद्दारी बड़ी मुश्किल से लोगों के अंदर आ पाती है. हाल ही में अमेरिका की एक महिला ने भी ऐसी ही खुद्दारी का प्रदर्शन किया जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है.

अमेरिका के जॉर्जिया में जैक्सन की रहने वाली जोआन ओलिवर के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप उनकी तारीफ करेंगे और ये वाकया आपके दिल को भी छू जाएगा. जोआन एक दादी हैं और हाल ही में वो एक केएफसी के ड्राइव थ्रू में सैंडविच ऑर्डर करने के लिए खड़ी थीं. जब उनका ऑर्डर उन्हें मिला तो उसमें उन्हें ऐसी चीज नजर आई जिसे देखकर उनके होश उड़ गए.

उन्होंने देखा कि उनके सैंडविच के नीचे 43 हजार रुपये दबे हुए थे. जोआन रुपये देखकर दंग रह गईं. उनको रुपयों की जरूरत थी और उनपर कर्ज भी काफी था मगर उसके बावजूद उन्होंने उसे लेने के बारे में नहीं सोचा. जोआन ने बताया कि वो पैसों को गिनने लगीं और जैसे ही वो गिनते-गिनते 500 डॉलर तक पहुंचीं, उन्होंने आगे गिनना बंद कर दिया और पुलिस को फोन कर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त के लिए उन्हें लगा कि उन रुपयों से शॉपिंग कर लें या फिर उसमें से सिर्फ 20 डॉलर निकाल लें क्योंकि उनकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने वला था मगर फिर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो रुपये उनके नहीं हैं, अगर वो चोरी करेंगी तो भविष्य में उनके साथ भी बुरा होगा.

पुलिस ने जब आकर जोआन से रुपये लिया तो उन्हें महिला की ईमानदारी देखकर बेहद खुशी हुई. जैकसन पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और कहा कि उनके जैसे लोगों की वजह से ही शहर बेहतर बनता है. पुलिस ने छानबीन से पता लगाया कि वो रुपये केएफसी का ही डेली डिपोजिट है जो गलती से उनके बैग में डाल दिया गया था. पुलिस के अनुसार जोआन की वजह से मैनेजर की भी नौकरी बच गई.