लखनऊ। युवती ने प्राइवेट कंपनी कर्मी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस गुडंबा थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज निवासी 25 वर्षीय युवती पैकरामऊ में रहकर एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। आरोपी कृष्णानगर निवासी प्रियम द्विवेदी (28) भी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक मार्च 2022 में उसकी मुलाकात प्रियम से हुई थी।
उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में उनका शोषण करने लगा। इस बीच आरोपी की प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग गई। 20 नवंबर को युवती शादी की बात करने दफ्तर गई तो वहां आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।