मुम्बई। कंगना रनौत बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ हैं. एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन के क्षेत्र में उन्होंने धाकड़ एंट्री कर ली है. वह अपनी फिल्म से जुड़े हर बड़े फैसले में शामिल होती हैं. फिल्म निर्माता हंसल मेहता के साथ भी कंगना ने काम किया है, लेकिन सालों बाद हंसल मेहता ने कंगना के साथ काम करना अपनी ‘बहुत बड़ी गलती’ बताया है.

निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना रनौत के साथ साल 2017 में फिल्म ‘सिमरन’ में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिल्म ‘सिमरन’ की कहानी संदीप कौर की असल जिदंगी पर आधारित है, जिसने जुए में पैसे हारने के बाद बैकों को लूटा था.

निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना रनौत के साथ साल 2017 में फिल्म ‘सिमरन’ में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिल्म ‘सिमरन’ की कहानी संदीप कौर की असल जिदंगी पर आधारित है, जिसने जुए में पैसे हारने के बाद बैकों को लूटा था.

बातचीत में हंसल से जब पूछे गया था कि क्या कंगना ने ‘सिमरन’ को एडिट करने का काम संभाला? तो डायरेक्टर ने कहा, ‘एडिट नहीं टेकओवर किया था उसने.’

उन्होंने कहा कि उनके पास संभालने के लिए कुछ नहीं बचा था क्योंकि उन्होंने केवल वही शूट किया था, जो वह शूट करना चाहती थीं.

हंसल ने कहा कि कंगना एक ‘प्रतिभाशाली’ एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने बारे में फिल्में बनाकर खुद को सीमित कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि आपको सभी कैरेक्टर को वैसा बनाने की जरूरत नहीं है, जैसा आप विश्वास करना चाहते हैं कि आप हैं.

कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के टाइट ट्रैक She’s On Fire पर हंसल मेहता ने कहा, ‘अभी कुछ गाना आया है उसका, वह एक फायर वूमेन है… आप मूल रूप से अपने बारे में बात कर रहे हैं. आप जानते हैं कि ये ऐसी चीजें हैं, जो आप अपने लिए चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये उनकी आलोचना करने की जगह नहीं है कि वह क्या ऑप्शन चुनती हैं. उन्होंने ये कहकर इंटरव्यू को खत्म किया कि वह एक बड़ी स्टार और एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनके साथ काम करना एक ‘बहुत बड़ी गलती’ थी.

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर सफीना हुसैन से शादी की है. फिल्म ‘शाहिद’ और ‘सिटी लाइट्स’ के साथ-साथ उनकी वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ सुर्खियों में रही