नई दिल्ली। कल 1 दिसंबर दिन शुक्रवार को चंद्रमा मिथुन उपरांत कर्क राशि में संचार करने वाले हैं। साथ ही कल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि भी है और इस दिन संकष्टी चतुर्थी तिथि का व्रत किया जाएगा। इस दिन शशि योग, शुक्ल योग, ब्रह्म योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिसंबर माह के पहले दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्रवार के दिन बन रहे इन शुभ योग का लाभ पांच राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को कल कई तरह के सरप्राइज मिलेंगे, जिससे पूरा दिन खुशनुमा रहेगा और करियर में तरक्की के मौके मिलेंगे। इन राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होगी और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी। आइए जानते हैं कल 1 दिसंबर का दिन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मिथुन
कल यानी 1 दिसंबर का दिन मिथुन राशि वालों के लिए शुक्ल योग की वजह से बेहद स्पेशल रहेगा। मिथुन राशि वाले कल माता लक्ष्मी की कृपा से अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे और उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में काम भी करेंगे। नौकरी पेशा जातक दिसंबर माह के पहले दिन ऑफिस में शानदार प्रदर्शन करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपके काम की सराहना भी मिलेगी। लव लाइफ के लिहाज से कल का दिन काफी अनुकूल रहेगा, आप जिनको पसंद करते हैं, कल उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। मिथुन राशि वाले परिवार के किसी सदस्य के साथ पार्टनरशिप में बिजनस करने की योजना बना रहे हैं तो आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी साझेदारी काफी फायदेमंद रहने वाली है। किसी समारोह में कल आपके दोस्तों की वजह से कुछ नए संपर्क बनेंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेंगे।
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय: नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें, ऐसा आप 21 शुक्रवार तक करते रहें।
सिंह
सिंह राशि वालों के लिए कल यानी 1 दिसंबर का दिन सर्वार्थ सिद्धि योग की वजह से शानदार रहेगा। सिंह राशि वालों की छवि में कल अच्छा सुधार आएगा और अगर किसी कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं तो कल आपको उससे राहत भी मिल सकती है। नौकरी पेशा जातकों को कल दोस्तों के माध्यम से आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे, जिससे आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस राशि वाले माता पिता को कल संतान की शिक्षा या उसके करियर को लेकर कोई बड़ी उपलब्धि की जानकारी मिलेगी, जिससे आप खुशी महसूस करेंगे और संतान पर गर्व करेंगे। शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो कल जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और नजदीकी बढ़ेंगी। लव लाइफ वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कल आप जिनको प्यार करते हैं, उनको शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।
सिंह राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय: धन संबंधित समस्या दूर करने के लिए शुक्रवार को माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
वृश्चिक
कल यानी 1 दिसंबर का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए ब्रह्म योग की वजह से फायदेमंद रहेगा। वृश्चिक राशि वालों को कल भाग्य का साथ मिलने से धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे और विदेशी स्रोतों से धन कमाने के बारे में जानकारी भी मिलेगी। लव लाइफ वालों के लिए कल का दिन काफी रोमांटिक रहने वाला है, जो लोग काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं तो वे अपने रिलेशन को शादी तक ले जाने की योजना बनाएंगे। नौकरीपेशा जातकों को कल बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे वह अपने हितों को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। अगर आप साझेदारी में बिजनस करना चाहते हैं तो अच्छी योजना बनाएं, तभी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और परिवार के सदस्यों के लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी ले सकते हैं, जिससे कल का दिन काफी खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय: शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल अपने हाथ में रख लें और फिर पांच माला ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ का जप करके पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें।
धनु
धनु राशि वालों के लिए कल यानी 1 दिसंबर का दिन शशि योग की वजह से सकारात्मक रहेगा। धनु राशि वालों की कल माता लक्ष्मी की कृपा से मेहनत सफल होगी और मानसिक शांति भी मिलेगी। अगर परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई अड़चन आ रही है तो वह कल किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर हो जाएगी। लव लाइफ वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा, अगर आप अपने पार्टनर को परिजनों से मिलवाने की योजना बना रहे हैं तो कल का दिन शानदार रहेगा क्योंकि कल आपका परिवार इस रिश्ते को मंजूरी दे सकता है। कल फिटनेस का पूरा ध्यान रखेंगे और अच्छी लाइफस्टाइल को अपनाएंगे, जिससे आपके आसपास का माहौल सकारात्मक रहेगा। कल आप धन को बढ़ाने में लगेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति धीरे धीरे मजबूत होती जाएगी।
धनु राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय: आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें।
मीन
कल यानी 1 दिसंबर का दिन मीन राशि वालों के लिए पुष्य नक्षत्र की वजह से शुभ फलदायी रहेगा। मीन राशि वालों को कल सुबह से ही शुभ समाचार मिलना शुरू हो जाएगा और प्रयासों से अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। कल माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी, जिससे आप अधिक लाभ कमाने के साथ साथ अच्छी तरह से बचत भी कर लेंगे। साथ ही अचानक से धन लाभ भी हो सकता है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और निकट भविष्य में कोई धार्मिक आयोजन भी करवा सकते हैं। माता के लिए कुछ एक्सपेंसिव चीज ला सकते हैं, जिससे माता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के किसी सदस्य को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। शाम का समय परिवार के सदस्यों के साथ मेलजोल में बिताएंगे और जरूरी चर्चा करेंगे।
मीन राशि वालों के लिए शुक्रवार का उपाय: सुबह उठकर सफेद कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और श्रीसूक्त का पाठ करें और कमल का फूल अर्पित करें।