मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस एक बुजुर्ग के लिए देवदूत बन गई। यहां रतनपुर थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपनी बाइक गंगनहर के किनारे खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। हालांकि पुलिस ने समय रहते राहगीरों की मदद से बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के माधवपुरम निवासी नरेश पुत्र तेजराम गर्ग सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने गंगनहर के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दी और नहर में छलांग लगा दी। हालांकि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बुजुर्ग नरेश को बामुश्किल बाहर निकलवाया। पुलिस ने पूलिस ने बुजुर्ग नरेश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस पूछताछ में नरेश गर्ग ने बताया कि वह मानसिक तनाव के कारण नहर में कूद गए थे। वहीं व्यक्ति को सकुशल बचाए जाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।