मेरठ.कंकरखेड़ा थाने में सीआरपीएफ के दारोगा ने पुलिस और आठवीं व दसवीं कक्षा के तीन छात्रों के सामने हाथ जोड़कर अपने बेटे की गलती पर माफी मांगी। दारोगा के बेटे ने दो दिन पूर्व अपने दोस्त संग मिलकर छात्रों को डंडे से पीटा और गाल पर चांटे जड़े थे। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस ने दारोगा के बेटे को धर दबोचा, जबकि उसका साथी भाग गया। दारोगा थाने पहुंचा और अपने बेटे की शर्मनाक गलती पर हाथ जोड़कर माफी मांगी।

यह है मामला
कैंट स्थित एक विद्यालय में कक्षा आठवीं और दसवीं के छात्रों ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को कंकरखेड़ा कस्बा बाजार में दो युवकों ने उनको घेरकर डंडे से पीटा था। पीटने का कारण छात्र बता नहीं पा रहे हैं। वहां खड़े कुछ अन्य छात्रों ने पिटाई की वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। पांच घंटे बाद वायरल वीडियो ग्रुपों में घूमकर वापस उसी छात्र के मोबाइल व्हाटसएप ग्रुप में पहुंच गई, जिस छात्र की पिटाई हुई थी। छात्र ने अपने स्वजन को बताई। जिसके बाद सभी छात्र सोमवार को कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को प्रकरण बताया। हमलावर एक युवक के पिता सीआरपीएफ में दारोगा हैं, जो अवकाश पर घर आए हुए हैं। पुलिस ने दारोगा के बेटे को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। सूचना पर दारोगा अपनी पत्नी व अन्यों के साथ थाने पहुंचे।

दारोगा ने जब वायरल वीडियो देखी तो उसके किए पर खुद हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। जिस पर पुलिस ने ऐसा न करने को कहा। मगर, पिटाई का वीडियो वायरल के मामले में मारपीट में कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि छात्रों को पीटने का वीडियो वायरल है। उसके आधार पर मारपीट की धारा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।