मेरठ।   गृहकर बकाया न देने वाले दुकान, भवन और होटल मालिक नगर निगम की टीम का विरोध करने लगे हैं। सोमवार को निगम टीम ने विरोध के बीच दो होटल, दो ढाबे और 99 दुकानों को सील किया है। चेतावनी देने पर 24.87 लाख का गृहकर भी वसूला है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि गृहकर लेने से पहले निगम को सड़क, पानी और मूलभूत सुविधा मुहैया करानी चाहिए।

नगर निगम की टीम ने सोमवार को मुख्यालय, शास्त्रीनगर और कंकरखेड़ा जोन में अभियान चलाया है। कंकरखेड़ा जोन में एनएच-58 पर होटल सील के दौरान हंगामा हुआ। होटल संचालक सहित पांच-छह लोग होटल में अंदर बैठ गए। सील की कार्रवाई रोकनी पड़ी, मामला तूल पकड़ने से पहले प्रवर्तन दल और कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई।

प्रवर्तन दल ने होटल के अंदर बैठे लोगों को निकाला और सील की कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि मुख्यालय जोन के आठ वार्डों में 90 लाख गृहकर बकाया है। जहां पर 55 दुकान सील कर 7.50 लाख की वसूली की है। शास्त्रीनगर जोन के चार वार्डों में 28.56 लाख रुपया गृहकर बकाया है, जहां पर निगम टीम ने 23 दुकानों को सील कर 9.27 लाख की वसूली की है। कंकरखेड़ा जोन के दो जोन में दो होटल, दो ढाबे और 21 दुकान सील की है। निगम टीम ने 8.10 लाख धनराशि गृहकर के बकायादारों से वसूली कर जमा करा दी।