
कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को शुक्रवार सुबह अलवर जिले की बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने उसे दो दिन के लिए जेल भेज दिया। वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड जिया को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पपला की शिनाख्त परेड के बाद पुलिस उसे रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी। इससे पहले 5 लाख के इनामी पपला को पुलिस गुरुवार रात ही बहरोड़ ले आई थी। बहरोड़ में ही रात में पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इसके बाद बहरोड़ थाने से कुछ दूर आगे नीमराणा थाने की अलग-अलग बैरक में पपला और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को रखा गया। दोनों से रातभर पूछताछ की गई। सुबह नीमराणा थाने से पुलिस दोनों को रैफरल अस्पताल ले गई। वहां पहले उसका कोरोना सैंपल लिया गया। इसके बाद एक्स-रे सहित अन्य जांच की गई। इसके बाद सुबह 9 बजे पपला और जिया को पुलिस ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया।
इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पकड़ने के बाद गुरुवार शाम को पुलिस पपला को लेकर जयपुर पहुंची थी। पपला को पकड़ते समय वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गया था। जिसके कारण उसके पैरों में चोट आई है। पुलिस ने रात को नीमराणा थाने में पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को अलग-अलग बैरक में रखा। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को पुलिस ने बात नहीं करने दी। पुलिस ने रातभर उनसे पूछताछ की। पुलिस इस पूरे गैंग का सहयोग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। नीमराणा थाने में पपला की मौजूदगी के वक्त बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। थाने के मुख्य रास्ते पर भी बैरिकेडिंग लगाई गई थी।
5 लाख के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को कोर्ट में लाते समय बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई। तीन कंपनी आरएसी यानी 300 से भी ज्यादा जवान और क्यूआरटी की बड़ी टीम की चौकसी में पुलिस के आला अधिकारी उसे सुबह कोर्ट में पेश करने लाए गए। 6 सितम्बर 2019 को लॉकअप तोड़ कर उसके साथी बदमाश एके- 47 से फायरिंग करते हुए भगा ले गए थे। उसके बाद से पुलिस की नींद हराम थी। आखिरकार एक साल 4 माह और 23 दिन के बाद पुलिस ने पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार कर लिया।
धमाकेदार ख़बरें
