मेरठ। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेव वे पर जा रहे हैं और अगर खाने का मन है तो हवाई जहाज में बैठकर खाना खाने का लुफ्त उठा सकते है। एक्सप्रेस वे पर यात्रा के दौरान हवाई जहाज में खाना खाकर जहां यात्री अपनी भूख मिटा सकेंगे। वहीं हवाई जहाज में बैठकर अपनी यात्रा की थकान भी उतार सकते है। हवाई जहाज में खाना खाने की ये सुविधा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे उपलब्ध कराई गई है। जिसमें एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले यात्रियों के लिए खानपान की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। मेरठ से डासना के बीच गांव डिडवारी में एक रेस्ट एरिया बनाया गया है।
जहां पर एक हवाई जहाज रख गया है। इस हवाई जहाज में इंटीरियर का कार्य चल रहा है। जल्द ही इस हवाई जहाज में यात्रियों को खाने की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं यहां पर ब्रांड कंपनियों के आउटलेट भी खोले जाएंगे। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे के परियोजना प्रबंधक पुनीत खन्ना के अनुसार डिडवारी रेस्ट एरिया बनाने का काम तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही ये निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
इस रेस्ट एरिया में नामी कंपनियों के खाने पीने आउटलेट के अलावा बच्चों के खेलने के लिए सामान उपलब्ध होंगे वहीं इसके अलावा पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन-इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन-वाहन के मरम्मत की सुविधा और मीटिंग हाल कम बैंक्वेट हालएयर एंबुलेंस के लिए चल रही वार्तारेस्ट एरिया में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मौजूद होगी। यहां पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा। इसके लिए नोएडा,दिल्ली,मेरठ और गुड़गांव के अस्पतालों के साथ बातचीत चल रही है।