बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में सोमवार को लूट की एक बड़ी वारदात हो गई। बेखौफ बदमाश रामपुर सोसायटी के कर्मचारी से 10 लाख 78 हजार लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

बताया गया कि कोतवाली देहात में चार नकाबपोश बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कर्मचारी रुपये जमा कराने कोतवाली देहात आ रहे थे। कोतवाली देहात और किरतपुर क्षेत्र में कॉम्बिंग कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली देहात क्षेत्र में सहकारी समिति के कर्मचारियों से लूट करने वाले बदमाश पहले से ही नहर पर घात लगाए बैठे थे। बदमाशों को पहले से मालूम था कि कर्मचारी रकम लेकर आ रहे हैं। पुलिस इस घटना में लूटपाट के शिकार कर्मचारियों के अलावा दो संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ करने में जुटी है। ये संदिग्ध पुलिस की गाड़ी का सायरन बजते ही भाग खड़े हुए थे।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुरशादी उर्फ रामपुर किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी गोपाल व राजकुमारी से नहर के पुल के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने दस लाख 78 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। गोपाल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर इस घटना को अंजाम दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक, लूटपाट करने वाले बदमाशों को पहले से ही मालूम था कि बैंक में रुपये जमा करने के लिए कर्मचारी नहर के रास्ते से ही आएंगे। इसलिए बदमाश पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे। कर्मचारियों की बाइक आते ही बदमाशों ने ओवरटेक करके गोपाल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर बाइक को रोक लिया।

हालांकि पुलिस अभी तक इस घटना को संदिग्ध मान रही है और दोनों कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुटी है। नहर के पास पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर भाग रहे दो युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा कई और युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के अनुसार कई थानों की पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम भी घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।