यूपी।  गांव भोवापुर में कुआं पूजन के दौरान डीजे की तेज आवाज से मकान का जर्जर छज्जा ढह गया। जिसकी चपेट में आकर डीजे संचालक अमरजीत उर्फ परमजीत (23) निवासी बक्सर की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी अमरजीत उर्फ परमजीत डीजे का संचालन करते थे। शुक्रवार को गांव भोवापुर में अपने दोस्त के घर कुंआ पूजन में डीजे लेकर गए थे। रात के समय परिजन और अन्य लोग डीजे पर गाने बजाकर डांस कर रहे थे।

इसी दौरान डीजे की आवाज से मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। नीचे खड़े अमरजीत छज्जे के मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोस्त और उसके परिजनों ने अमरजीत को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।