मेरठ. कांवड़ यात्रा को लेकर आबकारी विभाग ने तैयारी शुरु कर दी हैं। विभागीय टीमों ने पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गंग नहर पटरी मार्ग के आस पास दस दुकानों को चिह्नित कर लिया। यह सभी दुकानें यात्रा शुरु होने से पहले हटा दी जाएंगी। शहरी क्षेत्र की मिलाकर ऐसी 38 दुकानें चिह्नित की गई हैं जो स्थानान्तरित होंगी या फिर उन पर पर्दे लगाए जाएंगे।

जिले में आबकारी विभाग की 465 दुकाने हैं। हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों को हटाने का काम किया जाता है। इस बार भी जिला प्रशासन ने आबकारी विभाग को जिम्मेदारी दी कि वह पुलिस को साथ लेकर उन दुकानों को चिह्नित करें, जिन्हें रूट से हटाया जाना है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर गुरुवार को टीम ने गंगनहर पटरी मार्ग या उससे सटे रास्तों पर स्थित दस दुकानों को चिह्नित किया। पूठखास, भोला झाल, सिवालखास की दुकानों को चिह्नित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन दुकानों को 11 जुलाई को 12 दिन के लिए हटाया जाएगा। हालांकि वह उसी क्षेत्र में रहेंगी। जहां तक शहरी क्षेत्र की दुकानों की बात है तो उन्हें हटाया जाना संभव नहीं है। यहां की तकरीबन 28 दुकान अभी चिह्नित हुई हैं। इन दुकानों के सामने कन्नात व पर्दे लगाकर व्यवस्था बनाई जाएगी। जल्द रिपोर्ट कांवड़ सेल को भेज दी जाएगी।