हमदानिया। शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण हुए भीषण हादसे से पूरी दुनिया दहल उठी। हादसे में करीब 100 लोगां की मौत हो गई जबकि 150 लोगां के घायल होने की सूचना है।

शादी के दौरान आतिशबाजी के कारण हुए हादसे ने खुशियों के मौके को सैंकडों परिवारों के लिए गम में तब्दील कर दिया। बताया जा रहा है कि उत्तरी इराक के हमदानिया शहर में एक शादी समारोह चल रहा था।

इसी दौरान आतिशबाजी के चलते बडा हादसा हो गया। खबरों के अनुसार आतिशबाजी के कारण जिस इमारत में शादी समारोह चल रहा था, उसकी छत का एक हिस्सा भी गिर गया।

छत के नीचे दबने तथा भागदौड के कारण हादसे में मरने वालों की संख्या ओर भी बढ गई। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार हादसे में करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 लोग घायल हो गए।

मोसुल के पूर्व में स्थित ईसाई शहर हमदानिया में हुए इस हादसे के बाद पूरी दुनिया शोक में डूबी है। किसी शादी समारोह में हुआ शायद यह अपनी तरह का पहला इतना भयंकर हादसा है, जिसमें सैंकडों लोगों को अपनी जान गंवानी पडी।