मुज़फ्फरनगर: जनपद की विभिन्न तहसीलों में संचालित उर्वरकों की दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान कई जगह से नमूने जब्त किए गए। कुछ जगह दुकानें निलंबित भी की गई है।
डीएम के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक की विनिर्माण इकाई व दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी ने खतौली तहसील के 11 प्रतिष्ठानों पर जांच कराई। इस दौरान पांच उर्वरक के सैंपल भरे गए। इस दौरान चार दुकानों को निलंबित करते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त बुढ़ाना तहसील में पीपीओ ने उर्वरकों की दुकानों पर जांच की। इस दौरान दो नमूने संग्रहित किए गए। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग शुभम नामदेव व दीपांकर सिंह बदल ने 12 नमूने सदर क्षेत्र से संग्रहित किए।इसमें दो दुकानें सदर, दो दुकानें खतौली तहसील निलंबित की गई। इस दौरान किसान सेवा केंद्र खतौली व कृषि प्रगति केंद्र घासीपुरा व श्री श्याम ट्रेडर्स फर्टिलाइजर्स खतौली को चेतावनी दी गई।