भारतीय रेलवे में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में फिटर, वेल्डर (जी एंड ई), मशीनिस्ट, कारपेंटर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rcf.indianrailways.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://rcf.indianrailways.gov.in/uploads/files/Notification_Act_App2021-22.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 68 पदों को भरा जाएगा.

फिटर-08
वेल्डर (जी एंड ई) -02
मशीनिस्ट-15
पेंटर (जी)-17
बढ़ई-05
मैकेनिक (मोटर वाहन) -03
इलेक्ट्रीशियन-08
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -09
एसी और रेफरी मैकेनिक -01

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही नेशनल प्रोफेशनल ट्रेनिंग काउंसिल द्वारा संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.