मेरठ. मेरठ में कोरोना वायरस कहीं गया नहीं है। रविवार को मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर दहाई पार कर गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1425 सैंपलों की जांच में 11 में वायरस मिला।

तीन मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। वहीं,सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से सावधानी बरतने का वक्‍त आ गया है। मास्‍क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि पिछले छह दिन में 52 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती कर आक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ी है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सभी अस्पतालों से बुखार एवं सांस में परेशानी वाले मरीजों को जांच के लिए कहा जा रहा है।

कहा कि मास्क पहनने, भीड़ में न जाने एवं छींक एवं खांसी वाले मरीजों से दूर रहने से काफी हद तक बचाव मिलता है। साथ ही एंटी कोविड टीके की दोनों डोज लेनी चाहिए।