फिलीपींस. एक 11 साल बच्चा, अपनी जान बचाने की खातिर 20 घंटे तक रेफ्रिजरेटर में रहा और जब उसे निकाला गया तो उसने बोला- ‘मुझे भूख लगी है’. तारीख 15 अप्रैल, दिन शुक्रवार, फिलीपींस के बेबे सिटी में रहने वाला सी. जे. जैस्मे नाम का लड़का अपने घर पर था. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेगी तूफान की वजह से पूरे इलाके में बारिश हो रही थी. अचानक भूस्खलन हुआ. पानी का तेज बहाव जैस्मे के घर के अंदर घुसने लगा. परिवार वाले अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जैस्मे खुद को बचाने का फैसला करते हुए घर के रेफ्रिजरेटर में बैठ गया.
इधर जब घंटों बाद तूफान थमा तो बचाव दल ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बचाव दल को नदी के किनारे एक रेफ्रिजरेटर दिखा. जब वे पास आए, रेफ्रिजरेटर के अंदर के नजारे को देख हैरान रह गए. उसके अंदर जैस्मे था. पानी के बाहव के साथ रेफ्रिजरेटर नदी के किनारे पहुंच गया था. जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने सबसे पहले बोला- ‘मुझे भूख लगी है.’ रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मे तकरीबन 20 घंटे तक रेफ्रिजरेटर के अंदर रहा.
खतरे से बाहर है मासूम बच्चा
जब बचाव दल उसके पास पहुंचा, तो जैस्मे होश में था. जांच की गई तो पता चला कि उसका एक पैर टूट गया है. जैस्मे को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया. पुलिस अधिकारी जोनास एटिस के मुताबिक, अब उसकी हालत ठीक है और खतरे से बाहर है.
पिता की मौत, मां और छोटा भाई लापता
मगर जैस्मेका परिवार उसकी तरह भाग्यशाली नहीं रहा. उसके पिता की मौत भूस्खलन में हो गई, जबकि उसकी मां और छोटा भाई अभी भी लापता है. वहीं पुलिस का कहना है कि जैस्मे का 13 साल का बड़ा भाई आपदा से बच गया है. फिलहाल जैस्मे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बेबे सिटी में तूफान ने मचाई तबाही
गौरतलब है कि तूफान ने बेबे सिटी में भारी तबाही मचाई है. अकेले इस क्षेत्र में तकरीबन 172 लोग मारे गए हैं. वहीं 200 के करीब लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दो मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. फिलहाल बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है.