बस्ती. क्या 11वीं में पढ़ने वाला कोई छात्र सुपारी किलर हो सकता है.. क्या वो किसी के कत्ल के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी ले सकता है… आपका जवाब भरसक ना होगा लेकिन यूपी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो कि अपने आप में काफी अनोखा है और हैरान करने वाला है.
मामला बस्ती जिला से जुड़ा है जहां 11वीं में पढ़ने वाला किशोर सुपारी किलर बन गया. इस सुपारी किलर की बातें आपको भी हैरान कर देंगी. बस्ती जिले के हर्रया थाना के परसवरा गांव में 11 वीं में पढ़ने वाले सुपारी किलर को ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. आरोपी कई दिनों से हत्या करने के लिए खेत की रेकी कर रहा था. गांव के रामसूरत नाम के व्यक्ति की हत्या की सुपारी युवक ने ली थी.
इसके साथ दो अन्य सुपारी किलर भी मौजूद थे जो भाग गए. ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया 11 वीं में पढ़ने वाला सुपारी किलर अभिषेक वर्मा ने बताया कि वह अजगर गांव का रहने वाला है. उस ने बताया कि यहां पर एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे उनको मैं नहीं पहचानता. बस इतना पता था कि चारा काटने रोज वो सुबह 8 बजे खेत में आता है, उसी की गला काटकर हत्या करनी थी, जिसके बाद उसको सुपारी का एक लाख रुपया मिल जाता.