तंजावुर. तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने के आरोप में 12 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. ऐसे मामले वाकई में हैरान कर देने वाले हैं. इतनी कम उम्र में इस तरह के काम को अंजाम देना आपको भी गहरी सोच में डाल सकता है.

लड़की ने दिया बच्ची को जन्म
अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है और तंजावुर महिला पुलिस ने मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून के तहत लड़के को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि साल 2012 में इस कानून को बनाया गया था.

पॉक्सो एक्ट क्या कहता है?
पॉक्सो एक्ट के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ किसी भी तरह यौन अपराध में कार्रवाई की जाती है. इस एक्ट से लड़के और लड़की दोनों को ही शारीरिक सुरक्षा मिल सकती है.