सांसद राजेंद्र अग्रवाल, और जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक समेत सभी जन प्रतिनिधि रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने रोडवेज की 126 अनुबंधित बसों का अधिग्रहण किया है। जिस कारण गरुवार को रोडवेज की बसें कम होने के कारण संचालन प्रभावित होगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पीएमी मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने परिवहन निगम से 150 बसों की मांग की थी।
लोकल मार्गों पर अनुबंधित बसें ज्यादा चलने के कारण भैंसाली डिपो से 85 और सोहराब गेट डिपो से 41 बसों को रैली में भेजा गया है। अब भैंसाली डिपो पर 95 बसें रह गई है। इन्हीं बसों का संचालन कौशांबी, गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, गढ़ आदि मार्गों पर किया जाएगा। भैंसाली डिपो के केंद्र प्रभारी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि बसें कम है, फिर भी प्रयास रहेगा कि सभी मार्गों पर नियमित बसें चलाई जाए। साथ ही बसों की फेरे बढ़ा दिए गए है