नई दिल्ली। देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। भारत सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे भी भेजे जा सकते हैं। ऐसे में देश भर में कई किसान 11वीं किस्त के पैसे आने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक किसानों के खाते में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे सितंबर के महीने में किसी भी तारीख को ट्रांसफर कर सकती है।
वहीं जिन किसानों ने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने ई-केवाईसी के लिए 31 अगस्त, 2022 की डेडलाइन तय की थी।
किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसके स्टेटस को आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है।
इसके बाद फार्मर कॉर्नर में जाकर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है। नेक्स्ट स्टेप पर पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दोनों में से किसी एक का चुनाव करें। इसके बाद कैप्चा कोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद जनरेट ओटीपी के विकल्प का चयन करना होगा। इस तरह आप आसानी से अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।