नई दिल्ली। किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के खाते में जल्द ही 12 वीं किश्त का पैसा खाते में भेज दिया जाएगा। जिन किसानों की केवाईसी अपडेट है उनकी किसान सम्मान निधि में कोई रुकावट नहीं आएगी। लेकिन अगर केवाईसी अपडेट नहीं है तो किसानों की 12 वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

हालांकि किसान सम्मान निधि की धनराशि में अभी कोई इजाफा नहीं किया गया है। हालांकि किसानों के लिए अभी भी मौका है कि वह अपने खाते की ई-केवाईसी करा लें ताकि 12 वीं किश्त का पैसा खाते में भेजा जा सके। किसान सम्मान निधि का पैसा लेने के लिए किसान अपने नजदीकी साइबर कैफे या फिर पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपनी ईकेवाइसी कर सकते हैं।

भारत सरकार का साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि का लाभ लेता है तो उससे सारी किस्तों की रिकवरी की जाएगी। दरअसल कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने पति-पत्नी दोनों के नाम पर किस्त का लाभ उठाया है। इसके अलावा कुछ अपात्र भी फर्जी डिटेल्स के जरिए योजना का लाभ उठा रहे हैं उनसे भी वसूली की जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। यानी इसमें हर 4 महीने बाद 2000 रुपए की धनराशि खाते में भेजने का प्रविधान है। केंद्र सरकार की इस योजना में यह राशि सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलती है जो एक तय सीमा से नीचे की आय में जीवन यापन कर रहे हैं। योजना की 11वीं किस्त 31 मई को 10 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। और अब सितंबर में 12 वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाएगा। योजना की शुरुआत साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।

किसान अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र या जनसेवा केंद्र व कैफे पर जाकर अपना ई-केवाइसी करा सकते हैं। इसके लिए अपना आधार व आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर ले जाना जरूरी होगा।

किसान स्वयं भी PMKISAN.gov.in पर जाकर अपना ई-केवाइसी कर सकते हैं।
सभी किसान अपने आधार को बैंक में जाकर खाते की केवाइसी तथा खाते को एनपीसीआइ से सीडिंग करा सकते हैं।