मेरठ. क्षेत्र के गांव रामपुर अड्डा प्रहलादपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें औरैया, इटावा, आगरा, कन्नौज, कानपुर देहात के 13 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। बरातियों का भव्य स्वागत किया गया। सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक मौजूद रहे।

बंजारा समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर वर्ग के लोगों को कराना चाहिए। इस दौरान रूबी कुमारी-अजय सिंह, प्रेमवती-तीरथ सिंह, रेखा-रमन, राखी कुमारी-नरेंद्र सिंह, स्वाति-नीरज, पूजा-अजीत, पूनम-राहुल, किरन-योगेश, संध्या कुमारी-रवि सिंह, मधु-योगेश, वर्षा-केपी, रश्मि-राजू, काजल-नरेश का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम आयोजक पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएल नायक, पूर्व ब्लाक प्रमुख पवन गुर्जर, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामस्वरूप नायक, गिरजेश निगम, शिवदत्त सिंह नायक, श्याम मनोहर नायक ने सहयोग प्रदान किया।