बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र फाइनल हो गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया गया है। सबसे अधिक मतदान केंद्र कोतवाली देहात ब्लॉक में हैं। जबकि सबसे कम मतदान केंद्र किरतपुर ब्लॉक में हैं। मतदान केंद्र पंचायत के दो किलोमीटर के दायरे में होगा।
पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। आपत्तियों का 10 मार्च से निस्तारण है। आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन 13, 14 मार्च को है। इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम का एलान हो सकता है। इसलिए चुनाव की तैयारी में तेजी आ गई है। जिले में 11 ब्लॉक में 1123 पंचायत हैं। हर पंचायत में मतदान केंद्र हैं। जिले में कुल 1456 मतदान केंद्र हैं।
इनमें नूरपुर ब्लॉक में 134, कोतवाली ब्लॉक में 184, अफजलगढ ब्लॉक में 120, नहटौर ब्लॉक में 114, किरतपुर ब्लॉक में 96, मौहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में 142, नजीबाबाद ब्लॉक में 174 मतदान केंद्र हैं। जलीलपुर ब्लॉक में 140, हल्दौर ब्लॉक में 125, धामपुर ब्लॉक में 125 और स्योहारा ब्लॉक में 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बताया गया कि पंचायत में एक से अधिक गांव या मजरे हो सकते हैं। इसलिए मतदान केंद्र बनाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया है जो सभी गांवों से अधिकतम दो किलोमीटर की दूरी पर हो। ग्रामीणों की मतदान केंद्र को लेकर आई शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
मतदान केंद्र निर्धारण के ये हैं मानक
पंचायत चुनाव प्रभारी व डिप्टी कलेक्टर परमानंद झा ने बताया कि मतदान केंद्र आबादी के नजदीक होना चाहिए। पंचायत में आने वाले गांव से अधिकतम दो किलोमीटर के दायरे में हो। केंद्र सरकारी भवन में हो। भवन जर्जर हालत में न हो। वहां दिव्यांगों के लिए रैंप बना हो। बिजली, पानी, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
पंचायत आरक्षण पर 550 आपत्ति सूचीबद्ध
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण पर विभिन्न पदों के लिए 550 आपत्तियों को सूचीबद्ध किया गया है। एडीपीआरओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रधान पद पर 439, जिला पंचायत सदस्य की 76, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 33, ब्लॉक प्रमुख पद की दो आपत्ति आई हैं। बताया कि 10 मार्च से तीन दिन तक आपत्तियों का निस्तारण होगा।