भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतकर वापस लौटे कप्तान यश ढुल ने धमाकेदार फर्स्टक्लास डेब्यू किया है। पहली पारी में दमदार शतक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ दी। पहले ही मुकाबले में दोनों पारी में शतक जमाने वाले यश महज तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
रणजी ट्राफी के पहले चरण में तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेलने उतरी दिल्ली के लिए डेब्यू कर रहे यश ने शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 113 रन की पारी खेलने वाले यश ने दूसरी पारी में भी ओपनिंग करते हुए शतक जमाया। यश ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से दूसरी पारी में 113 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 156 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। पहली पारी में भी यश ने 18 चौके की मदद के 113 रन की ही पारी खेली थी।
फर्स्टक्लास डेब्यू पर अंडर 19 विश्व विजेता कप्तान यश ने दोनों पारी में शतक जमाते हुए दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई। वह भारत के महज तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कमाल किया। इससे पहले नारी कान्ट्रैक्टर और विराट स्वाठे ने अपने फर्स्टक्लास डेब्यू पर दोनों ही पारी में शतक जमाया था।
पहली पारी में दिल्ली ने यश के शानदार शतक के बाद ललित यादव की धमाकेदार 177 रन की पारी के दम पर 452 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में तमिलनाडु ने पहली पारी में शाहरुख खान के 194 रन की पारी के दम पर 494 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में दिल्ली ने बिना विकेट गंवाए 280 रन बनाकर पारी घोषित की। यश ने 113 जबकि ध्रुव शौरी ने नाबाद 107 रन बनाए।