8.5 करोड़ से किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त गुरुवार यानी 27 जुलाई को भेज दी गई थी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में ये राशि भेजी थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
किसान काफी वक्त से 14वीं किस्त , लेकिन भूलेखों के सत्यापन के चलते ये किस्त जारी होने में देरी हो रही थी. दरअसल, इससे पहले अवैध तरीके से इस योजना का लाभ उठाने के कई मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में सरकार इस योजना के लाभार्थियों के लिए सावधानी बरत रही थी.
फर्जी किसान बनकर ले गए थे अवॉर्ड, रडार पर आते ही वापस किया पुरस्कार, जानें पूरा मामला
आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. यहां बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है. इसके बाद अपना आधार और बैंक अकाउंट चेक करें. अगर आपके आधार और बैंक अकाउंट में कुछ गलती पाई जाती है तो इसी वजह से आपके खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंचे.
किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त भेज दी गई है. अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य लाभार्थी हैं और फिर भी आपके खाते में 14वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही हैं. किस्त न आने पर या किसी तरह की मदद के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 14वीं किस्त की राशि एड करके भेजी जा सकती है.