टेक्सासः बच्चे सभी को प्यारे होते हैं. पति-पत्नी शादी के बाद से ही बेबी प्लान करने लगते हैं. लेकिन आज के दौर में ज्यादातर लोग एक या दो बच्चों की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन टेक्सास के डलास में रहने वाली यालांसिया और उनके पति के साथ ऐसा नहीं है. यालांसिया अब तक 8 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं और 9वें बच्चे के साथ प्रेगनेंट हैं. ताज्जुब की बात यह है कि उनके सभी आठ बच्चे लड़के हैं और उनके गर्भ में पल रहा बच्चा भी लड़का ही है.

यालांसिया घर से अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं. यालांसिया और उनके 36 वर्षीय पति माइकल ने हाल ही में ऐलान किया था की वे नौवें बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि इस बार उन्हें बेटी ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जेंडर जांच में सामने आया है कि यालांसिया फिर से एक लड़के को ही जन्म देने जा रही हैं.

यालांसिया के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके एक फॉलोअर ने कहा, ‘ओएमजी 10 बॉयज़! मैंने वास्तव में सोचा था कि यह एक लड़की होगी.’ एक अन्य ने लिखा. ‘वाह! क्या अद्भुत आशीर्वाद! (What an amazing blessing) बधाई हो! सिर्फ लड़कों की ही मां बनना कैसा लगता है?’ यालांसिया ने उत्तर दिया. ‘धन्यवाद.. यह मेरे लिए बहुत अच्छा है. ऐसा लगता है कि मुझे लोट्टो खेलने की आवश्यकता है, वे अद्भुत हैं!’

टिकटॉक पर हाल ही में एक क्लिप में यालांसिया ने खुलासा किया कि माइकल कुल मिलाकर 10 से 12 बच्चे चाहता है. लेकिन एक अन्य वीडियो में प्रेगनेंट यालांसिया ने कहा कि उन्हें रातभर बच्चों के साथ जागना पड़ता है. उन्होंने पति को लेकर मदद न करने की बात भी कही.