मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक ही समय 3 प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौतमध्य प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 (Sukhoi-30) और मिराज 2000 (Mirage 2000) शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुखोई-30 MKI विमान के दो पायलट प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई। वहीं, राजस्थान के भरतपुर के पास भी एक विमान हादसे की सूचना है

IAF Fighter Aircraft Crash in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना के पास शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वहां अभ्यास चल रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके में शनिवार को भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई।

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। दोनों एक एक्सरसाइज का हिस्सा थे।

विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचेंअपडेटेड Jan 28, 2023 पर 3:45 PM

सुकेश ने घुटनों पर बैठ मुझे शादी के लिए किया था प्रपोज, अभिनेत्री चाहत खन्ना ने किया चौंकाने वाला दावाअपडेटेड Jan 28, 2023 पर 3:05 PM

स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे, जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था।

इस बीच, इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायुसेना प्रमुख द्वारा मामले की जानकारी दी गई है। सिंह ने भारतीय वायुसेना के पायलटों की कुशलता के बारे में जानकारी ली और घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

राजस्थान के भरतपुर के पास भी एक विमान हादसे की सूचना है। भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।

भरतपुर के DSP अजय शर्मा ने ANI को बताया कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।