उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 31 मई तक लागू है. यूपी से लॉकडाउन तो पूरी तरह से नहीं हटेगा हालांकि योगी सरकार इसमें ढील का ऐलान कर सकती है. यूपी में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है. एक समय 30 हजार केस सामने आ रहे थे जो अब 3 हजार पर पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,900 हो गई है. सबसे ज्यादा 15 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है, इसके अलावा फर्रुखाबाद तथा मेरठ में 14-14, वाराणसी में आठ और प्रयागराज में सात मरीजों की मृत्यु हुई है.

कोरोना संकट के चलते यूपी में पिछले कई हफ्तों से तमाम पाबंदियां लगाई गईं. लेकिन अब कोरोना के कम होते केसों को देखते हुए लॉकडाउन में ढील देने की चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह से यूपी में फेज वाइज लॉकडाउन खुल सकता है.

हालांकि, केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है. लेकिन कई तरह की गतिविधियों में छूट मिलेगी. यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में 24 घंटे में फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है. जानें यूपी में क्या रहेगा खुला ओर क्या रहेगा बंद?, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर