मुंबई: इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शुरुआत 3 ओवर तक बांधे रखा। उसने एक विकेट पर महज 17 रन बनाए थे, लेकिन चौथा ओवर करने आए बासिल थंपी को जोस बटलर ने जमकर निशाना बनाया। उन्होंने थंपी के इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके उड़ाते हुए 26 रन ठोक डाले। देखा जाय तो यह ओवर गेंदबाज के लिए हौसला तोड़ने जैसा रहा। बटलर का एक सिक्स तो 101 मीटर लंबा रहा।

थंपी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन दूसरी गेंद पर बटलर ने मिडऑन पर चौका जाड़ा तो तीसरी गेंद को लॉन्ग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेजा। यह 101 मीटर का छक्का रहा। चौथी गेंद पर बटलर ने फिर सिक्स जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंदों पर क्रमश: चौका और छक्का उड़ाते हुए कुल 26 रन ठोक डाले।

इस दौरान रोहित शर्मा भी थंपी से बात करते दिखे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। थंपी की नकल बॉल हो या शॉर्ट गेंद, सभी पर बटलर ने खुलकर शॉट खेले। उनकी तेज तर्रार पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 32 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी।

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया और अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए नाथन कूल्टर नाइल की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बेसिल थम्पी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा।