किसी भी शहर के मेट्रों के अंदर के सीन पर गौर करें तो सीट के लिए महिलाओं का लड़ना, भीड़ के बीच धक्का-मुक्की करना, दो बोगियों को जोड़ने वाले हिस्से में बैठकर खतरनाक तरीके से लोगों का यात्रा करना आदि जैसी घटनाएं आम हैं। दिल्ली या मुंबई मेट्रो ट्रेन में किस तरह का भीड़ होती है, ये बताने की जरूरत नहीं है। मगर इन दिनों एक अलग ही वजह के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में हैदराबाद मेट्रो ट्रेन में हुई घटना का एक वीडियो वायरल चर्चा में है। जहां कुछ दोस्त मेट्रो ट्रेन में बातें कर रहे थे तभी अचानक एक महिला उनके पास आई।
एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर हैदराबाद मेट्रो ट्रेन में अपना अनुभव बताते हुए पोस्ट किया। उनके पोस्ट के मुताबिक, “जब चार लड़के एक साथ मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे थे.. तो उनमें से एक को बहुत ज्यादा भूख लग गई। लेकिन उनके पास खाना नहीं होने के कारण वह वहीं भूखा बैठा रहा। जब वे सभी इस बारे में बात कर रहे थे, तभी अचानक एक महिला उनके पास आई। सभी युवा अचानक आश्चर्यचकित हो गए जब महिला ने कहा कि मेरे पास पुलिहोरा, जिसे मैंने लंच में खाया था, अभी बचा हुआ है। महिला ने अपना टिफिन खोला तो उसमें अनार के दाने भी दिखाई दिए।
हालांकि वे पहले से ही भूखे थे इसलिए उन्होंने उन्हें ले लिया और अपना पेट भर लिया। पुलिहोरा खाने के बाद उसने टिफिन महिला को दे दिया। युवक ने कहा, “मैंने अपनी मां से सीखा कि खाली डिब्बे महिलाओं के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं… इसलिए पुलिहोरा खाने के बाद… मैंने उन्हें खाली डिब्बा लौटा दिया और उन्हें धन्यवाद दिया।” इसी बीच ये खबर इस समय काफी चर्चा में है। नेटिजन्स इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।