नोएडा. नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मामला सेक्टर-78 से जुड़ा है जहां के हाइड पार्क सोसायटी में बच्चा आठवें फ्लोर की बालकनी से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. घटना के समय बच्चे के पिता, मां और बहन सो रहे थे. बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को नहीं पता चला. सुबह सैर सपाटा और सिक्योरिटी वाले बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है. घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है. पीड़ित परिवार हाइड पार्क सोसायटी के क्यू टावर के आठवें फ्लोर पर रहता था. उनका एक बेटा 4 साल ओर बेटी आठ साल की है. सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनका बेटा अचानक बालकनी में चला गया. वहां लगी रेलिंग से वो नीचे गिर गया. बच्चा बालकनी तक कैसे गया, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है.
बच्चे को जब डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो गार्ड ने एक-एक फ्लोर पर जाकर पूछना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि परिवार 8 वें फ्लोर पर रहने वाला है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. जमीन पर गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर आए. इसके बाद सोसायटी के अन्य लोग और सिक्योरिटी वहां पहुंची. करीब आधे घंटे बाद परिवार का पता चल सका. इसके बाद बच्चे को पहले मरदलैंड अस्पताल लेकर गए. वहां से कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.