केंद्र सरकार ने किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत उनके खातों में तीन किस्तों में छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। अब पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी होने वाली है। अब तक लाभार्थियों को 2000 रुपए की 9 किस्त मिल चुकी है। अब उन्हें अगली किस्त का इंतजार है। हालांकि कुछ किसानों को 9वीं किस्त के पैसे नहीं मिले थे। अब उनके अकाउंट में दोनों किस्त मिलाकर चार हजार रुपए आएंगे।

किसानों के खातों में पैसे 15 दिसंबर से आना शुरू होंगे। ऐसे में लाभार्थियों का आधार बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। हालांकि कई मौकों पर किसानों ने बताया कि उन्हें पैसे नहीं मिले। यह मुख्य रूप से आधार, बैंक खाता नंबर जैसी कुछ महत्वूर्ण जानकारी गलत देने के कारण होता है। हालांकि अगर लाभार्थियों से फॉर्म भरने में गलती हो गई है। तब वे ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाकर सुधार कर सकते हैं। वहीं सूची में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।

किसान इस बातों का रखें ध्यान

– लाभार्थियों को अपना नाम अंग्रेजी में होना चाहिए। अगर हिंदी में लिखा है, तो उसे सुधारना होगा।

– आवेदन करने वाले के नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

– बैंक का IFSC कोड सहीं होना चाहिए।

– अपने पते की अच्छे से जांच करें, ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में गलती न हो।

ऐसे सुधारे गलती
इनकम टैक्स रिटर्न: आईटीआर भरने की अंतिम तारीख नजदीक, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, जानें
इनकम टैक्स रिटर्न: आईटीआर भरने की अंतिम तारीख नजदीक, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, जानें
यह भी पढ़ें
1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2. किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।

3. आधार एडिट के विकल्प पर जाना होगा।

4. आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

5. अगर नाम में कोई गलती है तो उसे सुधारें।

6. अन्य गलतियों को सुधारने के लिए अपने लेखाकार एवं कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा।

संयुक्‍त किसान मोर्चा ने सरकार से बात करने के लिए बनाई 5 सदस्यीय कमेटी, अगली बैठक 7 दिसंबर को
संयुक्‍त किसान मोर्चा ने सरकार से बात करने के लिए बनाई 5 सदस्यीय कमेटी, अगली बैठक 7 दिसंबर को
यह भी पढ़ें
किस्त कैसे जांच करें

1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. किसान कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करें।

3.Beneficiary Status विकल्प पर जाएं।

4. लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति, नाम और बैंक अकाउंट में जमा की गई राशि देख सकते हैं।