नई दिल्ली: दिल्ली में 43 वर्षीय शख्स को 9 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत करना महंगा पड़ गया. रोहिणी में स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सोमवार को जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस की मानें तो आरोपी की पहचान अमित वोहरा के रूप में हुई है, जो लीबसपुर की एक फैक्ट्री में गार्ड का काम करता है. बच्ची के मुताबिक, 29 अप्रैल को वह अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी ने उन्हें टोका और उसके पिता का दोस्त होने का दावा किया.

पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर बताया कि आरोपी ने उनमें से एक बच्ची को गोद में उठा लिया और उसे गलत तरीके से छुआ. आरोपी ने जल्द ही नाबालिग लड़की को चूमने की भी कोशिश की जिसके बाद उसने शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी उसे नाले के पास छोड़कर फरार हो गए.

इस घनटा की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की. आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. फिर एक जाल बिछाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

पुलिस अधिकारी की मानें तो स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस और अभिभावकों को दी थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया. बता दें कि दिल्ली में इससे पहले भी छेड़छाड़ के कई मामले सामने आ चुके हैं.