मुंबई. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मुकाबले अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने 9 ओवर में 48 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि कप्तान केएल राहुल अभी भी क्रीज पर हैं. यह टीम का मौजूदा सीजन का तीसरा मैच है. इससे पहले खेले गए 2 मैच में से उसे एक में जीत मिली है, जबकि एक में हार. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद यह दूसरा मैच है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में मनीष पांडे को 4 करोड़ 60 लाख यानी लगभग 5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था. लेकिन वे सीजन के तीनों मैच में बुरी तरह फेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में वे सिर्फ 6 रन बना सके थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में वे फिर फेल रहे और 5 रन बनाकर आउट हुए. साेमवार को एक मैच में वे हैदराबाद के खिलाफ 10 गेंद पर 11 रन बनाकर तेज गेंदबाज राेमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए.

32 साल के मनीष पांडे के पास आईपीएल का बड़ा अनुभव है. वे इस मुकाबले से पहले आईपीएल के 156 मैच में 30 की औसत से 3571 रन बना चुके हैं. एक शतक और 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 122 का है. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 276 मैच में 32 की औसत से 6326 रन बनाए हैं. 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाया है. यानी वे 39 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं. नाबाद 129 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 124 का है.