मुंबई. साउथ फिल्मों के लिए पिछला साल 2022 काफी बेहतरीन रहा है. ऐसे में मेकर्स इस साल 2023 में काफी उम्मीदों के साथ एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं, जिनका ऐलान पिछले साल ही हो चुका था. इसमें कुछ फिल्मों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और इनकी रिलीज डेट भी सामने आई गई है. ‘पुष्पा’ से लेकर ‘बाहुबली’ तक, टॉलीवुड की कई फिल्मों ने हिंदी के दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया है. ऐसे में लोग साउथ की फिल्मों को देखने के लिए काफी बेताब हैं. इसी कड़ी में आपको साउथ की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे 2023 में काफी उम्मीदें हैं. देखिए लिस्ट…
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. निर्देशक सुकुमार की फिल्म इस साल रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्मों में टॉप पर है. ये रिपोर्ट ऑरमेक्स मीडिया की ओर से जारी की गई है, जिसमें इस मूवी को टॉप में शुमार किया गया है.
प्रभास की ‘सालार को इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है. इसके डायरेक्टर प्रशांत नील हैं. फिल्म को मार्च 2023 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन ने लीड रोल प्ले किया है.
प्रभास की दूसरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भी लोगों के बीच काफी क्रेज देखने के लिए मिला है. इसके जरिए वो कृति सेनन और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म के किरदारों को लेकर काफी विवाद हो चुके हैं, जिसमें से एक सैफ का रावण वाला किरदार था. इसे एक दैत्य के रूप में दिखाए जाने पर काफी विवाद रहा है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म को रिलीज के बाद कैसे रिस्पांस मिलता है.
प्रभास की दूसरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भी लोगों के बीच काफी क्रेज देखने के लिए मिला है. इसके जरिए वो कृति सेनन और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म के किरदारों को लेकर काफी विवाद हो चुके हैं, जिसमें से एक सैफ का रावण वाला किरदार था. इसे एक दैत्य के रूप में दिखाए जाने पर काफी विवाद रहा है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म को रिलीज के बाद कैसे रिस्पांस मिलता है.
साउथ के पावरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म पैन इंडिया फिल्म है, जिसका टाइटल ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दासरा’ का नाम है. इस मूवी की कहानी ग्रामीणों पर आधारित है. इसमें नानी और कीर्ति सुरेश ने लीड रोल प्ले किया है.