नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी है. 10 टीमें पहले ही 33 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं. ऐसे में लगभग और 200 खिलाड़ियों को अब भी टीमों में जगह मिल सकती है. टी20 लीग के 15वें सीजन में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. जैसे इस बार 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. इसके अलावा मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऑक्शन लिस्ट में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे 5 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन पर करोड़ों की बोली लग सकती है. इन्होंने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
पहले बात कप्तान यश धुल की. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखा गया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं. कोरोना के कारण वे लीग राउंड के 2 मैच में नहीं उतरे थे. उन्होंने 102 की औसत से 102 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाए थे. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंहहालांकि वर्ल्ड कप में सिर्फ 104 रन बना चुके हैं, लेकिन अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था. उनका भी बेस प्राइज 20 लाख है.
राज बावा ने वर्ल्ड कप में बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें आईपीएल में 20 लाख रुपए में जगह मिली है. वे टूर्नामेंट में 72 की औसत से 217 रन बना चुके हैं. नाबाद 162 रन की बड़ी पारी खेली है. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 4 विकेट भी लिए हैं. वहीं तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 16 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी सिर्फ 3 की है. इसके अलावा वे बल्ले से 216 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. इनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए है.
बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल को नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल किया गया है. उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 10 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. वे टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इकोनॉमी 3 के आस-पास है. 28 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.