मेरठ। कुख्यात बदमाश उधम सिंह के नाम पर लिसाड़ी गेट के पेठा कारोबारी सलाउद्दीन से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने बदमाश अश्वनी उर्फ छोटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कुख्यात ऊधम सिंह के नाम की भी पुलिस जांच कर रही है।

लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समरगार्डन कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन ने बताया कि बुधवार को बदमाश अश्वनी उर्फ छोटी ने स्पीड पोस्ट के जरिए दो पेज की चिटठी भेजकर पचास हजार रूपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। कारोबारी ने लिसाड़ीगेट थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।