नई दिल्ली। अगर आप अपने पुराने फोन को बदलने का सोच रहे हैं और एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए कमाल की जानकारी है. बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेकनो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन, Tecno Pova Neo 5G लॉन्च कर दिया है. कम कीमत में ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी और कमाल के फीचर्स के साथ आया है. आइए जानते हैं कि इस फोन को कितने रुपये में खरीदा जा सकता है और इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेकनो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन, Tecno Pova Neo 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की एक खासियत यही है कि ये बहुत महंगा नहीं है. इस फोन को सिंग 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और फिलहाल ये सिर्फ प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

इस स्मार्टफोन के सिंग स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है. सैफाइअर ब्लैक और स्प्रिंट ब्लू, दो रंगों में उपलब्ध इस फोन को फिलहाल सभी रीटेल स्टोर्स से ऑर्डर किया जा सकता है और सेल के लिए इसे 26 सितंबर, 2022 से उपलब्ध किया जाएगा.

Tecno Pova Neo 5G में आपको 6.8-इंच का फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले, 1,080 x 2,460 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जा रहा है. प्रोसेसर की बात करें तो ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC चिपसेट कर काम करता है और इसमें एंड्रॉयड 12-बेस्ड Hi OS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 6000mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन के RAM को आप 3GB तक एक्स्पैन्ड कर सकते हैं और स्टोरेज को भी एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो Tecno Pova Neo 5G 50MP के मेन सेंसर वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.