लखनऊ। यूपी में 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के साथ नवगठित पुलिस कमिश्नरेट आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती के बाद अन्य पदों पर भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजीपी मुख्यालय ने तीनों कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्तों को तैनाती दी है।

जल्द ही तीनों नवगठित कमिश्नरेट में अन्य अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। आइपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी नामों पर मंथन चल रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि तेजतर्रार व अनुभवी पुलिस उपाधीक्षकों को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिला व ग्राम अदालतों में तैनात अलग-अलग रैंक के 69 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। तबादले की अधिसूचना महानिबंधक आशीष गर्ग ने एक दिसंबर को जारी की। सभी न्यायिक अधिकारियों को कार्यभार सौंप कर तैनाती स्थल पर कार्य संभालने का निर्देश दिया गया है। इन सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल नई तैनाती के स्थान पर चार्ज ग्रहण करें। अधिसूचना के अनुसार इन अधिकारियों को चार्ज ग्रहण की सूचना हाईकोर्ट को भेजना होगा।

नवगठित तीन पुलिस कमिश्नरेट में आठ सहायक पुलिस आयुक्तों की तैनाती के साथ ही पीपीएस संवर्ग के चार और अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें तीन अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) व एक पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शामिल हैं।