नानौता पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की चेतावनी भी दी है। थानाध्यक्ष चन्द्रसेन सैनी तथा एसआई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि व्यापारियों को दो दिन पूर्व बैठक कर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद आज उनके द्वारा बाजार का भ्रमण करने पर ज्यादातर व्यापारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिखाई दिए। जिसपर उन्होंने बाजार में अनाउंस करा व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने, ग्राहको की संख्या दो से अधिक है तो सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने सहित खुद भी मास्क लगाए व ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की सख्त चेतावनी दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही जाएगी।