इन दिनों मौसम का मिजाज मिनट-मिनट पर बदल रहा है। ऐसे में बच्चे से लेकर जवान तक हर कोई सर्दी-जुखाम, गले में दर्द और वायरल फीवर की चपेट में आ रहा है। जिन लोगों को वायरल हो रहा है वह लंबे समय तक बीमारी से घिरे हुए हैं। उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में सारा काम धीमा पड़ता जा रहा है, ऐसे में नहाने और खाने जैसा बेसिक रूटीन भी लोग टालते जा रहे हैं।
जब वायरल बुखार की बात आती है, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि हमें इस दौरान क्यों नहाना चाहिए, क्या इससे तबियत और ज्यादा तो नहीं बिगड़ेगी या फिर बुखार में नहाने के कुछ नियम होते हैं? गुरुग्राम के नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के इंटनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. पंकज वर्मा के मुताबिक बुखार में आराम से नहाया जा सकता है। बीमारी के दौरान खुद की साफ-सफाई का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि यह इंफेक्शन को रोकने में काफी ज्यादा योगदान देता है। ऐसे में नहाने वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में यहां जानते हैं।