मेरठ। मेरठ में सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय ने नए सर्किल रेट लागू करने के पहले जरूरी प्रक्रिया के तहत आपत्ति आमंत्रित की है। आठ अगस्त तक जिलेवासी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में जहां औसतन 25 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है, वहीं देहात क्षेत्र के हाईवे के किनारे बसे गांवों में कृषि भूमि के सर्किल रेट में 50 फीसदी तक औसतन वृद्धि की गई है।

वृद्धि का प्रस्ताव तैयार
ऐसे ही नगर निकायों के सर्किल रेट भी 10 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। जिले में तमाम विकास योजनाओं का कार्य चल रहा है और कई प्रस्तावित हैं। ऐसे में योजनाएं प्रभावित न हो और छह साल सर्किल रेट में हो रही वृद्धि भी आमजन की जेब पर बोझ न बढ़ाए, इसका ख्याल रखा गया है। शहरी क्षेत्र के साथ नगर पालिका, नगर पंचायत व हाईवे के किनारे बसे गांवों के सर्किल रेट में भी वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है।

मवाना की स्थिति
– आवासीय भूमि के सर्किल रेट में 15 से 20 फीसदी वृद्धि होगी।
– व्यवसायिक भूमि के सर्किल रेट में 15 से 40 फीसदी वृद्धि होगी।
– कृषि भूमि के सर्किल रेट में 20 से 50 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है।

सरधना की स्थिति
– आवासीय भूमि के सर्किल रेट में 20 से 30 फीसदी वृद्धि होगी।
– व्यवसायिक भूमि के सर्किल रेट में 20 से 30 फीसदी वृद्धि होगी।
– कृषि भूमि के सर्किल रेट में 10 से 15 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है।

निकायों में वृद्धि का प्रस्ताव

निकाय आवासीय व्यवसायिक
मवाना 16,000 1,04,000
सरधना 25,000 1,35,000
हस्तिनापुर 16,000 1,10,000
किठौर 18,000 1,03,000
परीक्षितगढ़ 18,000 1,00,000