नई दिल्ली. हमारे देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को पहुंचाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य योजनाओं से लेकर सस्ता राशन और आर्थिक योजनाएं शामिल होती हैं। ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए भी है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है, और इस पैसे को लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है। इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिए जाते हैं। वहीं, 11वीं किस्त के बाद अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है, जिसमें लाभार्थियों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन कुछ किसानों के खाते में 2 की जगह 4 हजार रुपये भी आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर ये कैसे होगा। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
कब आ सकती है अगली किस्त?
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त के बाद 12वीं किस्त का इंतजार है। नियमों के मुताबिक, अगस्त से लेकर नवंबर के बीच ये किस्त जारी हो सकती है।
कैसे मिल सकते हैं 2 की जगह 4 हजार रुपये?
दरअसल, इस योजना से जुड़े हुए कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में किन्हीं कारणों की वजह से 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे। इसलिए अगर लाभार्थियों ने अपनी गलतियों को ठीक कर लिया है और अब वो किस्त के पैसे पाने के लिए पात्र हैं। तो ऐसी स्थिति में इन किसानों को 11वीं किस्त के 2 हजार और 12वीं किस्त के 2 हजार रुपये यानी कुल 4 हजार रुपये दिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में वो किसान शामिल हैं, जिनके खाते में पैसे भेजे गए लेकिन उनके बैंक खाते में पैसे पहुंचे नहीं। ऐसे में इन किसानों को इस बार 4 हजार रुपये मिल सकते हैं।
ई-केवाईसी करवाई है?
वहीं, अगर आपको 12वीं किस्त का लाभ लेना है तो आपके लिए जरूरी है कि आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी, लेकिन अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं।