मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर चोरों ने बुधवार रात देवबंद और रोहाना के बीच बनाए गए यार्ड की नई लाइन का करीब 22 मीटर ओएचई तार काट कर चोरी कर लिया। तार का बचा हुआ एक टुकड़ा ट्रैक की मुख्य लाइन पर जा गिरा और इससे लाइन में फाल्ट हो गया। मुख्य लाइन पर बिजली प्रवाह को नियंत्रित करने वाली इक्वलाइजर प्लेट अनियंत्रित हो गई और तीन ट्रेनों के पेंटो टूट गए। इसके बाद मार्ग पर रेल यातायात ठप हो गया।

बुधवार देर रात दो बजे यह वारदात हुई। मेरठ से वैगन कार ले जाकर मरम्मत का कार्य शुरू किया। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। करीब छह घंटे बाद गुरुवार सुबह आठ बजे रेल यातायात सामान्य हो पाया। सहारनपुर और हरिद्वार से आने वाली दस से अधिक ट्रेनें बाधित हो गईं।

वहीं फाल्ट के कारण ओएचई तारों में चिंगारी उठती रही और इससे सहारनपुर और टपरी की ओर से आ रही नंदा देवी, उधमपुर-प्रयागराज और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पेंटो (ओएचई से ट्रेन में बिजली प्रवाह कराने के लिए) क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे मुजफ्फरनगर से रोहाना के बीच तीनों ट्रेनों को रोकना पड़ा। जिस तार को चोरी किया गया, उसमें अभी करंट नहीं छोड़ा गया था।