शामली।  भैंसवाल में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन की ओर से लखनऊ में आर्किटेक्ट से 30 करोड रुपये का नया एस्टीमेट तैयार करा गया है। इसे जल्द शासन को भेजा जाएगा। रुपये अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

भैंसवाल गांव के जंगल में 4.51 हेक्टेयर भूमि में खेल स्टेडियम के लिए भूमि चिह्नित की गई है। खेलो इंडिया योजना के तहत करीब तीन साल पूर्व 45.67 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा गया था। सरकार की ओर से स्टेडियम की स्वीकृति के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। निर्माण के लिए यूपीसीएल निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया था। निर्माण एजेंसी की ओर से दिल्ली के जवाहर लाल खेल स्टेडियम की तर्ज पर भैंसवाल खेल स्टेडियम का डिजाइन तैयार किया गया। पिछले वर्ष 31 मार्च 2022 को स्टेडियम की स्वीकृति के साथ दस करोड़ के बजट का प्रावधान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए किया गया था। स्टेडियम के 24.90 कराेड़ के एस्टीमेट की योजना को वित्तीय विभाग से प्रशासनिक एवं वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है। यूपीसीएल के खाते में दो करोड़ रुपये हस्तांतरित चुके हैं।

निर्माण एजेंसी के अवर अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि स्टेडियम का पहले 24.95 करोड़ रुपये का सालाना एस्टीमेट तैयार किया गया था। इस बार महंगाई को देखते हुए 30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।